Mumbai: शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ED का नोटिस, PMC बैंक घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) को नोटिस भेजा है. ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाले (PMC Bank Scam Case) की जांच के मामले में भेजा गया है. वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय राउत के नजदीकी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब बताया जा रहा है कि प्रवीण राउत के अकाउंट से कुछ ट्रांजेक्शन संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के अकाउंट में हुआ है. ईडी इसी संबंध में जानकारी जुटा रही है. जिसके बाद आज ईडी ने PMC स्कैम मामले में जांच के लिए संजय राउत की पत्नी वर्षा को नोटिस जारी किया है.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने ट्विटर पर सवाल राउत से सवाल किया कि क्या पीएमसी बैंक के साथ उनके या उनके परिवार के किसी व्यक्ति का कोई वित्तीय लेनदेन है. किरीट सोमैया ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने संजय राउत परिवार को ईडी नोटिस के बारे में सुना. क्या श्री राउत हमें बताएंगे, क्या उनका परिवार लाभार्थी है? क्या पहले कोई जांच, नोटिस प्राप्त हुआ? 10 लाख जमाकर्ता पीड़ित हैं. अगर ईडी कोई जानकारी चाहता है, तो राजनीतिक संरक्षण अच्छा विचार नहीं है.

वर्षा राउत को ED का नोटिस:

बता दें कि पीएमसी बैंक घोटाला साल 2019 में सामने आया था. वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नियामक कार्रवाई की गई. आरबीआई ने इसे धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दायर किया और पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले और जालसाजी के एक मामले की जांच कर रही है.