नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण: हेमा मालिनी-नीता अंबानी, रतन टाटा सहित कंगना दिल्ली पहुंचे
हेमा मालिनी-नीता अंबानी, रतन टाटा दिल्ली पहुंचे (Photo Credits-Instagram)

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है. जानकारी के अनुसार 8 हज़ार मेहमानों के बीच शाम सात बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. आज शाम 7 बजे मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के शपथ ग्रहण में देश-विदेश के नामी-गिरामी हस्तियों के साथ उद्योग जगत के भी कई बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. खास बात ये है कि इन मेहमानों की लिस्ट में बॉलीवुड सितारों के नाम भी शामिल है. समारोह में बॉलीवुड से अनिल कपूर (Anil Kapoor), रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अनुपम खेर, हेमा मालिनी, कंगना रनौत, रजनीकांत, करण जौहर, आनंद एल राय, मधुर भंडारकर, संजय लीला भंसाली, सिद्धार्थ रॉय कपूर, शाहिद कपूर सहित कई स्टार्स दिल्ली पहुंच चुके हैं.

उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों को भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित होनेवाले शपथ ग्रहण में बुलाया गया है. इनमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), रतन टाटा (Ratan Tata), उदय कोटक, सज्जन जिंदल, दीपक पारेख, अनिल अग्रवाल और अजय पीरामल और आनंद महिंद्रा के नाम शामिल हैं. यह भी पढ़े-पीएम नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट मिनिस्टरों की फेक लिस्ट वायरल, गंभीर को खेल मंत्रालय तो स्मृति ईरानी को बताया गया विदेश मंत्री

 

View this post on Instagram

 

#kanganaranaut leaves for #narendramodi swearing ceremony in the capital. #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

वहीं कुछ शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे. कंगना रनौत हमेशा से ही पीएम मोदी (PM Modi) की सपोर्टर रही हैं. उन्होंने मोदी (PM Modi) को जीत के बाद बधाई भी दी थी. यहां तक वो जीत के बाद पकोड़े भी तलती नजर आई थीं.

 

View this post on Instagram

 

Living legend #ratantata leaves for #narendramodi swearing ceremony #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

2014 से ज्यादा भव्य होगा समारोह.

राष्ट्रपति भवन में ये अब तक का सबसे बड़ा समारोह होगा. 2014 में जब मोदी ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब सार्क देशों के प्रमुखों समेत 3500 मेहमान आए थे. इस बार भी कार्यक्रम फोर कोर्ट (खुले परिसर) में ही होगा.

BIMSTEC देशों के नेताओं जैसे बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरीसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन म्यिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोते त्शेरिंग पहले ही अपने आने की पुष्टि कर चुके हैं. थाइलैंड से विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरैक समारोह में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.