कोरोना संकट और चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 जून को शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान चीन के साथ जारी तनाव और कोरोना महामारी के बारे में  बात सकते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि देश में कोरोना महामारी के बीच 'अनलॉक-2' के लिए गाइडलांइस की घोषणा हो चुकी है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम, पूल, धार्मिक समारोहों पर लगा रोक 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार देशभर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

इससे पहले आज महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं.राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है. इसलिए वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी उपाय के तहत ये कदम उठाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- चीन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत 59 चाइनीज ऐप्स बैन- यहां देखें पूरी लिस्ट

महामारी ऐक्ट 1897 की धारा-2 और आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत पूरे महाराष्ट्र में 31 जुलाई 2020 मध्यरात्रि तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है. महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी आज कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. वहीं राजधानी चेन्नई और कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुवर समेत मदुरै और ग्रेटर चेन्नई पुलिस की सीमा में 5 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.