लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को करेंगे इंफाल का दौरा, बीजेपी वहां दो सीटों पर लड़ रही है चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit- Getty Images)

इंफाल:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मणिपुर में चुनाव प्रचार के लिए एक दिवसीय दौरे के तहत सात अप्रैल को इंफाल जाएंगे. पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारतीय जनता पार्टी यहां की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चुनावों से पहले राज्य में मोदी का यह दूसरा दौरा होगा. पार्टी सूत्रों ने कहा कि सात अप्रैल के दौरे के लिए पहले से कोई योजना नहीं थी.

मणिपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. इस बीच, मणिपुर प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष गयखंगम ने आईएएनएस से कहा कि राज्य में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के दूसरे दौरे को लेकर फिलहाल कोई योजना नहीं है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने एनसीपी पर निशाना साधा, शरद पवार सहित परिवार वालों पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का लगाया आरोप

गयखंगम ने कहा, "क्योंकि, कांग्रेस दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी, इसलिए यहां पर किसी अन्य विशाल जनसभा की शायद ही कोई जरूरत है." राहुल पिछले महीने कांग्रेस का प्रचार करने के लिए मणिपुर आए थे.