नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्धाटन करेंगे. मोदी दिल्ली से मेरठ हाईवे पर खुली जीप में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे. 96 किमी लंबे इस हाईवे से दिल्ली-मेरठ का सफर महज 45 मिनट में पूरा होगा. इसे बनाने में 841 करोड़ लागत आई. प्रधानमंत्री सोनीपत के कुंडली से पलवल के बीच बने देश के पहले स्मार्ट और ग्रीन एक्सप्रेसवे की भी शुरुआत करेंगे. इसी परियोजना के उद्घाटन में देरी पर देश की सबसे बड़ी अदालत ने पिछले दिनों हाईवे अथॉरिटी को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर प्रधानमंत्री व्यस्त हैं तो इसे 1 जून से खोल दिया जाए.
बता दें कि इस दौरान यूपी के राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह मौजूद रहेंगे। लंदन की तर्ज पर बने इस एक्सप्रेस वे पर टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया गया है. STM, VMS, CCTV कैमरा, लर्निंग अलार्म जैसी टेक्नोलॉजी यहां पर लगाई गई है. इसके साथ ही 6 बड़े ब्रिज, चार छोटे ब्रिज, रेलवे ओवरब्रिज, 55 अंडरपास और 7 इंटरचेंज बनाए गए हैं.
Prime Minister Narendra Modi to today inaugurate the 16-lane NH 24 highway.The Prime Minister will also inaugurate the Kundli-Palwal highway. At 12 pm he will hold a public rally in UP's Baghpat (file pic) pic.twitter.com/X4PCybQQYn
— ANI (@ANI) May 27, 2018
बताना चाहते है कि एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए कैंटीन रेस्ट रूम और पेट्रोल पंप वॉशरूम की सुविधा भी दी गई है ताकि सफर के दौरान किसी तरीके की परेशानी का सामना यात्रियों को ना करना पड़े.
गौरतलब है कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2015 में रखी थी. इसका काम फरवरी 2016 में शुरू हुआ था. इस तरह यह 27 महीने में तैयार हुआ है. इस पर 11 हजार करोड़ आई लागत में 6000 करोड़ किसानों को जमीन के मुआवजा के रूप में दिया गया है. हालांकि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन सफर का आनंद नहीं ले सकेंगे.