झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: BJP ने आखिरी चरण के लिए झोंकी ताकत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: IANS)

झारखंड (Jharakhand) में चौथे चरण के लिए 15 सीटों पर सोमवार को मतदान खत्म होने के बाद अब बीजेपी (BJP) ने पांचवें और आखिरी चरण की चुनाव तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है. आखिरी चरण की ज्यादातर सीटें संथाल क्षेत्र की हैं, जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) का गढ़ माना जाता है. पिछली बार यहां कुल 16 में से बीजेपी को सिर्फ पांच सीटें मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस और झाविमो को कुल मिलाकर नौ सीटें मिलीं थीं.

ऐसे में बीजेपी ने झामुमो नेता शिबू सोरेन के गढ़ यानी संथाल क्षेत्र की सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को साहिबगंज जिले में चुनावी जनसभा संबोधित कर आखिरी चरण की सीटों के पार्टी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेंगे. आखिरी चरण के लिए 20 दिसंबर को कुल 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.

यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: चौथे चरण के लिए वोटिंग खत्म, 62.46 प्रतिशत दर्ज हुआ मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान 25 नवंबर से संभाली थी. इसके बाद से वह तीन दिसंबर को खूंटी और जमशेदपुर में वहीं नौ दिसंबर को बरही और बोकारो में चुनावी सभा कर चुके हैं. इसके अलावा 12 दिसंबर को धनबाद और 15 दिसंबर को दुमका में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली की थी. अब आखिरी चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को सिद्धो-कान्हू जन्मस्थल, भोगनाडीह में रैली करेंगे.