पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएनएससी सदस्यता समर्थन के लिए अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशियान को दिया धन्यवाद
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन से इतर बुधवार को अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशियान (Nikol Pashinyan) से मुलाकात की और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का लगातार समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया.

बुधवार को अपनी मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और अपने स्थिर विकास पर संतोष व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल कंपनियों से की स्टार्टअप इंडिया का लाभ उठाने की अपील, MSME का कारोबार बढ़ाने और किसानों एवं कृषि के लिए अवसर बढ़ाने पर दिया जोर

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "भारत और अर्मेनिया के बीच सदियों से चले आ रहे ऐतिहासिक संबंधों को याद करते हुए दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के लोगों के बीच विद्यमान सद्भावना को द्विपक्षीय सहयोग के लिए ठोस आधार बताया."

मोदी ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए अर्मेनिया के आईटी, कृषि प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल, टूरिज्म और अन्य सेक्टरों में अवसरों की खोज में भारतीय कंपनियों की रुचि का उल्लेख किया.