प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ((PM Narendra Modi) ने तमिलनाडु के कांचीपुरम में बुधवार को नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) की एक महारैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां व्यक्तिगत हितों से निर्देशित हैं, वे न तो मजबूत भारत और न ही मजबूत सशस्त्र बल चाहती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई एक पार्टी है जिसने अनुच्छेद 356 का बार-बार दुरुपयोग किया है तो वह कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि अगर ‘‘परिवार’’ को कोई नेता पसंद नहीं आया, तो राज्य सरकार को बर्खास्त कर दिया गया. इंदिरा गांधी ने पचास सरकारों को बर्खास्त किया.
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष में मुझे गाली देने को लेकर प्रतिस्पर्धा है, कुछ ने मेरी जाति को भी गाली दी. रैली से पहले पीएम मोदी ने कांचीपुरम में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी. यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019: दक्षिण भारत में बीजेपी को मिला एक और साथी, AIADMK के साथ गठबंधन में शामिल हुई DMDK
PM: Modi hatred among opposition is reaching new levels. They've a competition- who will abuse Modi most.Some abuse me & my family, some mock my poverty, some abuse my lower caste origins. Now one Congress leader talks of killing Modi but I'm not bothered, I'm here to do my work. pic.twitter.com/fdLNfzMWe2
— ANI (@ANI) March 6, 2019
Prime Minister Narendra Modi lays foundation stone for various projects in Kanchipuram, Tamil Nadu. pic.twitter.com/23hYDUBZXJ
— ANI (@ANI) March 6, 2019
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के. पलानीसामी और उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम पिछले हफ्ते कन्याकुमारी में पीएम मोदी की एक जनसभा में शरीक हुए थे. वहां प्रधानमंत्री ने विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों का शुभारंभ किया था. अन्नाद्रमुक के बीजेपी के साथ एक चुनावी गठबंधन करने के बाद उस जनसभा का आयोजन किया गया था.