Lok Sabha Elections 2019: दक्षिण भारत में बीजेपी को मिला एक और साथी, AIADMK के साथ गठबंधन में शामिल हुई DMDK
डीएमडीके अध्यक्ष विजयकांत (Photo Credits: IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक और साथी मिल गया है. दरअसल, एआईएडीएमके (AIADMK) और बीजेपी के गठबंधन में अब अभिनेता-राजनेता विजयकांत की मुरपोकू द्रविड़ कझगम (DMDK) भी शामिल हो गई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन में डीएमडीके के शामिल होने की घोषणा की. सीट शेयरिंग एग्रीमेंट के मुताबिक, डीएमडीके तमिलनाडु के चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इससे पहले द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने कहा था कि विजयकांत की डीएमडीके के लिए उसके साथ गठबंधन के द्वार बंद हो गए हैं. द्रमुक ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है. यह भी पढ़ें- अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता पर सुरक्षित रखा फैसला

हालांकि डीएमडीके के साथ गठबंधन को लेकर एआईएडीएमके का सकारात्मक रुख था और बुधवार को पन्नीरसेल्वम ने उसे बीजेपी के साथ अपने गठबंधन में शामिल किया. इससे पहले एआईएडीएमके ने सोमवार को विश्वास जताया था कि छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित की जाने वाली रैली से पहले संभावित सहयोगियों के साथ चुनावी गठबंधन हो जाएगा.