नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर बुधवार को लोकसभा में किसानों के मुद्दों के साथ अन्य कई मुद्दों जवाब दिया. पीएम मोदी अपने भाषण में एक के बाद एक कांग्रेस पर कई हमले किये, उन्होंने कहा, मैंने देखा कि यहां कांग्रेस के साथियों ने कृषि क़ानूनों पर चर्चा की, वो रंग पर तो बहुत चर्चा कर रहे थे. लेकिन अच्छा होता अगर वो इनके इंटेंट पर और इसके कंटेंट पर चर्चा करते. प्रधानमंत्री के इन्हीं सवालों का आज जवाब देते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की.
राहुल गांधी लोकसभा में प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा, देश को पीएम ने दिए तीन विकल्प- भूख, बेरोजगारी और खुदकुशी. वहीं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, परिवार नियोजन का एक नारा था 'हम दो, हमारे दो. जैसे कोरोना एक अलग रूप में वापस आया है, उसी तरह यह नारा एक अलग रूप में वापस आ गया है. देश हम दो, हमारे दो के चार लोगों द्वारा चलाया जा रहा है. हर कोई उनके नाम जानता है. यह भी पढ़े; Farmers Protest: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का हमला, कहा- किसानों की बात सुनो, कृषि विरोधी कानून वापस लो!
PM says he has given options. Yes, you gave 3 options - hunger, unemployment and suicide: Congress leader Rahul Gandhi in Lok Sabha
— ANI (@ANI) February 11, 2021
ANI ट्वीट:
There was a slogan for family planning 'Hum do hamare do'. Like Corona comes back in a different form, this slogan has come back in a different form. Nation is run by 4 people - 'Hum do hamare do'. Everyone knows their names. Whose govt is it, of 'hum do, hamare do': Rahul Gandhi pic.twitter.com/hFp1ipkOu7
— ANI (@ANI) February 11, 2021
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गांधी ने लोकसभा में कृषि कानूनों पर अपनी बात रखी. एक दिन पहले पीएम के ‘कंटेंट-इंटेंट वाले बयान का जवाब देते हुए उन्होंने सिलसिलेवार कृषि कानूनों की खामियां गिनाईं. उन्होंने एक-एक कर बताया कि किस तरह तीनों कानून किसानों के खिलाफ कॉर्पोरेट के फायदे के हैं.