पीएम मोदी आज संघ प्रमुख मोहन भागवत से कर सकते हैं मुलाकात, सरकार बनाने पर हो सकती है चर्चा!
पीएम मोदी व मोहन भागवत (Photo credits PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद एक्जिट पोल के आये नतीजे बता रहें हैं कि बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही है. जिन आकड़ों को देखते हुए कहा जा रहा है. केंद्र में बीजेपी की सरकार एक बार फिर बन सकती है. इन नतीजों के बाद एक खबर जो आ रही है. वह यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज नागपुर पहुंचकर संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात करने वाले है. इस मुलाकात के दौरान ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार बनाने के बारे में दोनों के बीच चर्चा होने वाली है.

देखे तो पीएम मोदी का पिछले 4 साल में यह पहला नागपुर आरएसएस मुख्यालय का दौरा होगा. इस मुलाकात को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनडीए (NDA) के पूर्ण बहुमत हासिल नहीं करने की स्थिति में संघ पीएम पद के लिए मोदी की जगह किसी दूसरे नेता का नाम प्रस्तावित कर सकता है. ऐसे में मोदी की भागवत से इस मुलाकात को उनका आशीर्वाद और पीएम पद के लिए समर्थन हासिल करने के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए पिछले कुछ सालों के दौरान पीएम ने संघ मुख्यालय से दूरी बनाए रखी और नागपुर दौरे से बचते रहे हैं. यह भी पढ़े: केंद्र में फिर सरकार बना सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : रिपब्लिक टीवी एग्जिट पोल

बता दें कि संघ के बारे में कहा जाता है कि बीजेपी की बागडोर अप्रत्यक्ष रूप से उसके हाथ में होती है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रिय अध्यक्ष कौन होगा. चुनाव में पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा संघ से ही नाम तय होते है. ऐसे में पीएम मोदी का यह मुलाकत उनके पीएम बनने को लेकर संघ का आशीर्वाद लेना अहम माना जा रहा है. ताकि यदि 23 तारीख को चुनाव परिणाम आने के बाद यदि एनडीए को कम सीटें मिले तो पीएम बनने को लेकर उनके नाम का विरोध ना हो.