पीएम मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक, 'एक देश, एक चुनाव' के मुद्दे पर करेंगे चर्चा
पीएम मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक (Photo Credit- Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पीएम मोदी ने संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को 19 जून को बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है. इस बैठक में पीएम मोदी' 'एक देश, एक चुनाव' (One Nation One Election) पर चर्चा कर सकते हैं. इसके बाद पीएम मोदी 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से चर्चा करेंगे. 17वीं लोकसभा का पहला सत्र कल (सोमवार) से शुरू हो रहा है. इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए आज संसद में सर्वदलीय बैठक हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गुलाम नबी आजाद, सुप्रिया सुले, फारूक अब्दुल्ला, थावरचंद गहलोत, वी विजयसाई रेड्डी, अर्जुन राम मेघवाल, वी मुरलीधरन समेत कई दिग्गज नेता सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे. सरकार ने इस सत्र में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा. इन विधेयकों में तीन तलाक विधेयक भी है, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले बुधवार को मंजूरी दी.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने लिए दो बड़े फैसले: कृषि में सुधार के लिए होगी टास्क फोर्स, नई टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप तोड़ेगी आतंकियों की कमर

आज की ये सर्वदलीय बैठक प्रह्लाद जोशी ने बुलाई थी. इस बैठक को बुलाने का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि संसद का कार्यवाही सुचारू रूप से चले. सोमवार से शुरू होने वाले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री सभी पार्टियों से सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि बातचीत और रचनात्मक बहस सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर है. प्रधानमंत्री सभी दलों से समर्थन और सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि राज्यसभा में प्रमुख बिलों को पास करवाया जा सके.

राज्यसभा में एनडीए अभी भी अल्पमत में है. इसके अलावा आज शाम को ही संसद में एनडीए की बैठक होगी जिसमें सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए चर्चा की जाएगी. बता दें कि लोकसभा में एनडीए के पास 545 में से 353 सदस्य हैं, जबकि राज्यसभा में 245 में से 102 सदस्य एनडीए के हैं. राज्यसभा में एनडीए के अल्पमत में होने की वजह से कई बिल के पास कराने में दिक्कत हो सकती है.