PM Modi's Twitter Account of Personal Website Hacked: पीएम मोदी की वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कसा तंज
दिग्विजय सिंह और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 3 सितंबर. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक मामले में अब देश का राजनीतिक पारा चढ़ गया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) ने ट्वीट कर तंज कसा है. बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in बुधवार रात हैक हो गया था. हैकिंग को लेकर ट्विटर ने भी प्रतिक्रिया दी है. ट्विटर ने कहा कि यह हैकिंग ठीक उसी तरह कि है जैसे पहले बराक ओबामा सहित अन्य नामी हस्तियों के अकाउंट को हैक कर बिटक्वाइन की मांग हुई थी.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि हैकर का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत बेहतर था जिसनें फॉलोअर्स को क्रिप्टोक्यूरेंसी के माध्यम से पीएम राष्ट्रीय राहत फंड में डोनेट करने को कहा. यह भी पढ़ें-Modi's Twitter Account of Personal Website Hacked: प्रधानमंत्री मोदी की निजी वेबसाइट @narendramodi_in का टि्वटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने की कोरोना रिलीफ फंड के लिए पैसे डोनेट करने की मांग

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि पीएम नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendramodi.in के ट्विटर अकाउंट पर वेबसाइट से जुड़े और नमो एप से जुड़ी ताजा जानकारियां साझा की जाती हैं. हैकर द्वारा एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि ये अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक किया है. लेकिन हमने पेटीएम मॉल को हैक नहीं किया है.