PM Modi Yug Purush: पीएम मोदी की महात्मा गांधी से तुलना कर घिरे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कांग्रेस समेत विपक्षी दल भड़के
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, ''अगर आप महात्मा गांधी से तुलना करते हैं तो यह शर्मनाक है सर. हम सभी जानते हैं कि चापलूसी की एक सीमा होती है, अब आप उस सीमा को पार कर चुके हैं. बहुत सम्मान के साथ कहूंगा कि अपनी कुर्सी और पद पर रहकर चापलूस बनने से कोई मूल्य नहीं जुड़ता सर.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महात्मा गांधी की तुलना कर के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, ''अगर आप महात्मा गांधी से तुलना करते हैं तो यह शर्मनाक है सर. हम सभी जानते हैं कि चापलूसी की एक सीमा होती है, अब आप उस सीमा को पार कर चुके हैं. बहुत सम्मान के साथ कहूंगा कि अपनी कुर्सी और पद पर रहकर चापलूस बनने से कोई मूल्य नहीं जुड़ता सर.'' वहीं, बसपा सांसद दानिश अली ने सोमवार को कहा, ''आज उपराष्ट्रपति ने कहा कि पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं! मैं उपराष्ट्रपति जी से पूछना चाहूँगा की संसद में प्रधानमंत्री के ही दल के सांसद द्वारा एक समुदाय विशेष को अपशब्द इस्तेमाल करने की छूट दे कर किस नये युग की शुरुआत की गई है.''
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को महात्मा गांधी को पिछली सदी का 'महापुरुष' और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस सदी का 'युगपुरुष' करार दिया था. धनखड़ ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी ने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया. भारत के सफल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमें उस रास्ते पर ले गए, जहां हम हमेशा जाना चाहते थे.’’
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जैन विचारक और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह में बोल रहे थे. धनखड़ ने कहा, “मैं आप लोगों को एक बात बताना चाहता हूं. महात्मा गांधी पिछली सदी के महापुरुष थे. नरेन्द्र मोदी इस सदी के युगपुरुष हैं.''