55 साल के हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पीएम मोदी ने राजनीति के ‘चाणक्य’ को ऐसे किया विश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज (22 अक्टूबर) 55वां जन्मदिन है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक संपन्न गुजराती परिवार में जन्मे अमित शाह को राजनीति का चाणक्य माना जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

पीएम मोदी और अमित शाह (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आज (22 अक्टूबर) 55वां जन्मदिन है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक संपन्न गुजराती परिवार में जन्मे अमित शाह को राजनीति का चाणक्य माना जाता है. उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुभकामनाएं देते हुए शाह को कर्मठ और कुशल संगठनकर्ता बताया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा ‘कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे.’

अमित शाह का जन्म 1964 में मुंबई के एक संपन्न गुजराती परिवार में हुआ. 16 साल की उम्र तक वह अपने गुजरात में पैत्रक गांव मान्सा में ही रहे और वहीं स्कूली शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उनका परिवार अहमदाबाद चला गया. बताया जाता है कि अमित शाह बचपन में सदैव महान राष्ट्रभक्तों की जीवनियों से प्रेरित हुआ करते थे. इसी के चलते वह आज राजनीति में है.

अमित शाह ने 2002 में पहली बार मंत्री पद की शपत ली. गुजरात सरकार में गृह, यातायात, निषेध, संसदीय कार्य, विधि और आबकारी जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई. साल 2014 में केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के आने से बीजेपी में अमित शाह का कद और बढ़ गया. शाह की कार्यक्षमता और पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हे जुलाई 2014 में बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.

इसके बाद 24 जनवरी 2016 को शाह को बीजेपी की फिर कमान दी गई. इस दौरान देशभर में बीजेपी का निरंतार विस्तार होते गया और बीजेपी अधिकतर राज्यों में सत्ता पर काबिज हो गई. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह को केंदीय गृहमंत्री का पद दिया गया.

Share Now

\