गांधीनगर: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिल ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी (PM Modi) आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर जा रहा रहे हैं. इस दौरान पार्टी की गुजरात इकाई प्रधानमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) का अभिनंदन करने वाली है. जिसके बाद वे वहां पर पार्टी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एक सभा को बोधित करेंगे. इसके बाद वहां से वे अपनी मां के आवास पर जाएंगे. जहां पर वे अपनी मां हीराबेन (Hiraben) का आशीर्वाद लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का यह कार्यक्रम शाम को रखा गया है. जिस प्रोग्राम में दोनों लोग शामिल होने के लिए शाम पांच बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां पर दोनों लोगों का पार्टी के नेता, समर्थक और विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन के लोग उनका भव्य तरीके से स्वागत करेंगे.इसके बाद पीएम मोदी और शाह एयरपोर्ट के पास सरदार पटेल (Sardar Patel) की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. वहां से वह खानपुर कार्यालय जाएंगे. जहां पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. बाद में वे पास में ही स्थित जेपी चौक पर पार्टी के समर्थकों के बीच एक को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह अपनी मां हीराबा से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. यह भी पढ़े: NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने बड़बोले सांसदों को दी नसीहत, कहा- ‘छपास’ और ‘दिखास’ के मोह से बचना चाहिए
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा 2019 के इस चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है. उसने ने 542 सीटों में से 303 सीटों पर जहां खुद से जीत हासिल की है. वहीं एनडीए ने 353 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली है. वह महज 52 सीटों पर सिमट कर रही गई है. वहीं यूपीए की बात करे तो वह 96 और अन्य को 93 सीटों पर जीत हासिल की है.