#MainBhiChowkidar: पीएम मोदी आज 25 लाख चौकीदारों से करेंगे मन की बात
पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. पिछली लोकसभा चुनावों में ‘चायवाले’ का मुद्दा गरमाया था. तो अबकी बार ‘चौकीदार’  का मुद्दा सरगर्म है. कांग्रेस के सभी आरोपों के जवाब में पीएम मोदी और बीजेपी ने खुद को चौकीदार बताते हुए 'हैशटैग मैं भी चौकीदार' कैंपेन शुरू किया. इसी के तहत बुधवार को पीएम मोदी देशभर के 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करने वाले हैं.

बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि होली के शुभ अवसर पर पीएम मोदी आज शाम साढ़े चार बजे ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देशभर में करीब 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे और उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे.

बीजेपी ने मंगलवार को कहा कि उसका 'मैं भी चौकीदार' अभियान एक जन आंदोलन में बदल चुका है और एक करोड़ से अधिक लोगों ने चौकीदार बनने का संकल्प ले लिया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा कि जहां एक तरफ यह आंदोलन आम आदमी के बीच लोकप्रिय हो रहा है, वहीं जमानत पर चल रहे लोग और विभिन्न कानूनी कार्रवाइयों का सामना कर रहे लोगों को इससे दिक्कत है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा, "जो लोग अपने परिवारों सहित जमानत पर हैं, या जिनके पास कुछ छिपाने के लिए है, वे आंदोलन का विरोध कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि चौकीदार धनी लोगों के लिए है. ये वही लोग हैं, जिन्होंने गरीबों से लगभग 12 लाख करोड़ रुपये लूटे हैं."

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने पिछले सप्ताह 'हैशटैग मैं भी चौकीदार' के साथ एक वीडियो ट्वीट किया था और भ्रष्टाचार, गंदगी व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ रहे हर किसी को चौकीदार कहा था. इसके बाद पीएम मोदी सहित कई बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ दिया. इसके तुरंत बाद इस कैंपेन से लाखों की संख्या में लोगों की भागीदारी देखने को मिली है. यह ट्विटर पर 'हैशटैग मैं भी चौकीदार' टॉप ट्रेंड बन गया.

'मैं भी चौकीदार' कैंपेन नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर भी लॉन्च किया गया, जहां लोग प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं और संकल्प ले सकते हैं. अब तक हजारों लोगों ने नमो (NaMo) ऐप पर संकल्प लेकर इसके प्रति अपना समर्थन दिखाया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है.