पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा ताना, कहा- 5 साल से सुन रहा था संसद में भूकंप आएगा, लेकिन नहीं आया
पीएम नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र (Budget Session) बुधवार को खत्म हो गया. संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले तमाम दलों के नेताओं के पारंपरिक संबोधन हुए. इस दौरान विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी सरकार के कामकाज का लेखाजोखा देते हुए कटाक्ष किया. अपने मौजूदा कार्यकाल के आखिरी भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला. वहीं लोकसभा में आज समजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनने की शुभकामना दी. इससे पीएम मोदी गदगद नजर आए.

सोलहवीं लोकसभा के अंतिम सत्र के अंतिम दिन पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए लोकसभा में कहा कि वह कभी सुनते थे कि ‘भूंकप’ आयेगा लेकिन पांच साल में कोई ‘भूंकप’ नहीं आया. उन्होंने राफेल विमान सौदे के संदर्भ में कहा कि सदन में हवाई जहाज भी उड़े लेकिन लोकतंत्र की ऊंचाई इतनी है कि कोई भी हवाई जहाज उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया.

अपने धन्यवाद भाषण में मोदी ने कहा कि आज विश्व में भारत का एक अलग स्थान बना है जिसका पूरा यश पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को जाता है.

राहुल गांधी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि हम कभी सुनते थे कि ‘भूंकप’ आयेगा लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा हुआ और कोई ‘भूंकप’ नहीं आया . उन्होंने कहा कि कभी यहां हवाई जहाज उड़े. बड़े बड़े लोगों ने हवाई जहाज उड़ाए. लेकिन लोकतंत्र की ऊंचाई है कि भूकंप को भी पचा गया और कोई भी हवाई जहाज उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया.

उन्होंने कहा कि 16वीं लोकसभा सबसे अधिक महिला सांसदों के लिए जानी जाएगी, जिनमें 44 महिला सांसद पहली बार चुनकर आई थीं. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा की न केवल अध्यक्ष बल्कि महासचिव भी महिला हैं.

मोदी ने कहा कि कि हमारे कार्यकाल में देश विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. इसके लिए यहां बैठे सभी सदस्य बधाई के पात्र है, क्योंकि नीति-निर्धारण का काम यहीं हुआ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान लोकसभा के कार्यकाल में भारत छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.

वहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मुझे मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद मिल गया है. बता दें कि आज संसद में बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनना चाहिए. बजट सत्र के आखिरी दिन मुलायम ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी आप फिर प्रधानमंत्री बनकर आएं.

(भाषा इनपुट के साथ)