98th Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 21 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के प्रति सम्मान का भाव दिखाया. कार्यक्रम के दौरान जब शरद पवार पहुंचे, तो प्रधानमंत्री मोदी ने खुद उनकी कुर्सी ठीक की और उन्हें पानी परोसकर उनकी सुविधा का ध्यान रखा.
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मराठी साहित्यकार तारा भावलकर और सम्मेलन की अध्यक्ष उषा तांबे भी मौजूद थीं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को भी सम्मानित किया गया.
पीएम मोदी ने शरद पवार के प्रति दिखाया सम्मान
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) offered a glass of water to NCP (SP) chief Sharad Pawar during the 98th Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan in New Delhi earlier today.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/K5Hd5bsAuz
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2025
साहित्य सम्मेलन में दिखी अनोखी सौहार्द्रता
मराठी साहित्य सम्मेलन को लेकर पूरे महाराष्ट्र में उत्साह था, लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और शरद पवार के बीच की यह गर्मजोशी खास चर्चा का विषय बन गई. आमतौर पर राजनीति में मतभेद देखने को मिलते हैं, लेकिन यहां मोदी द्वारा वरिष्ठ नेता पवार का सम्मान करना दर्शाता है कि राजनीति से ऊपर भी एक संबंध होता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
इस पल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. लोग प्रधानमंत्री मोदी की सादगी और शरद पवार के प्रति उनके सम्मान की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे भारतीय संस्कृति का उदाहरण बताया, जहां बड़ों का सम्मान सर्वोपरि माना जाता है.












QuickLY