Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने कहा- 'मैं राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी का आभारी हूं'
(Photo Credit : Twitter)

Republic Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी का आभारी हूं कि उन्होंने इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाई."

आज भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी रहे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया, जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ. राष्ट्रपति को प्रथागत 21 तोपों की सलामी दी गई. विशेष रूप से, यह पहली बार था कि 21 तोपों की सलामी 105 मिमी भारतीय फील्ड गन के साथ दी गई थी.