PM Modi Speech in Rajya Sabha Live: राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे पीएम मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना; यहां देखें लाइव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में बोल रहे हैं. उनके राज्यसभा पहुंचते ही एनडीए सांसदों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में देश वासियों के लिए प्रेरणा भी थी, प्रोत्साहन भी था और सत्य मार्ग को पुरस्कृत भी किया गया था.

Photo- ANI

PM Modi Speech in Rajya Sabha Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में बोल रहे हैं. उनके राज्यसभा पहुंचते ही एनडीए सांसदों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में देश वासियों के लिए प्रेरणा भी थी, प्रोत्साहन भी था और सत्य मार्ग को पुरस्कृत भी किया गया था. पिछले 2 ढाई दिन में इस चर्चा में करीब 70 सांसदों ने अपने विचार रखे हैं. इसके लिए मैं उनकों धन्यवाद करता हूं. 60 साल बाद देश की जनता ने एक सरकार को तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है. मैं जानता हूं कि छह दशक के बाद हुई ये घटना असामान्य है. कुछ लोगों ने जानबूझकर जनता द्वारा दिए गए इस फैसले को ब्लैकआउट करने की कोशिश की.

''हमें इन चुनावों में इस देश के लोगों की बुद्धि और बुद्धिमत्ता पर गर्व है. उन्होंने दुष्प्रचार को हराया और प्रदर्शन को प्राथमिकता दी. उन्होंने छल की राजनीति को खारिज कर दिया और विश्वास की राजनीति पर जीत की मुहर लगाई.''

ये भी पढ़ें: PM Modi Speech Live: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे पीएम मोदी, विपक्ष का हंगामा जारी; यहां देखें लाइव

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के लोगों द्वारा हमें तीसरी बार दिया गया यह अवसर 'विकसित भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' को साकार करने का है. मैं कांग्रेस के कुछ साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं. जब से नतीजे आए हैं, मैं एक साथी पर ध्यान दे रहा हूं. जिसे उसकी पार्टी का समर्थन नहीं था, लेकिन उसने अपनी पार्टी का झंडा अकेले थाम रखा था. उसने जो कहा, उसके लिए 'उनके मुंह में घी शक्कर'. मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं? उसने बार-बार कहा "एक तिहाई सरकार". इससे बड़ा सच क्या हो सकता है? हमने अब 10 साल पूरे कर लिए हैं और 20 और बाकी हैं. तो, हमने एक तिहाई पूरा कर लिया है और दो तिहाई बाकी है.

Share Now

\