Shiv Sena-BJP War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के दौराम मोदी 41,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री ठाणे जिले में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-पांच और दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-नौ का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम पुणे जाएंगे जहां वह हिंजेवाड़ी और शिवाजी नगर के बीच तीसरी मेट्रो लाइन की आधारशिला रखेंगे. वे वहां से ही दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
वैसे इन कार्यक्रमों में मंच साझा करने के लिए शिवसेना (Shiv Sena)अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)को निमंत्रण नहीं दिया गया हैं. शिवसेना इससे काफी नाखुश है. कुछ दिनों पहले शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के हाथों कोस्टल रोड का भूमि पूजन किया. इसे बीजेपी को टक्कर देने के रूप में भी देखा जा रहा है. करीब 14 किलोमीटर की यह कोस्टल रोड टोल फ्री होगी. इसके बन जाने के बाद प्रिंसेस स्ट्रीट से वर्ली सी लिंक तक बिना किसी सिग्नल के चंद मिनटों में पहुंचा जा सकेगा.
यह भी पढ़े: सबके अकाउंट में 15 लाख रुपए जमा करने के लिए RBI नहीं दें रही पैसा-आठवले
आपको बता दें कि शिवसेना और बीजेपी के बीच कई दिनों से रिश्तों में तल्खी चल रही हैं. 2014 आम चुनाव साथ लड़ने के उसी साल हुए विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियाँ एक दुसरे के खिलाफ मैदान में थी. उसके बाद राज्य में हुए लगभग हर महानगरपालिका चुनावों में दोनों पार्टियों ने अपने दम पर चुनाव लड़ा हैं. हालांकि, इसका ज्यादा फायदा बीजेपी को ही हुआ हैं. महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में बीजेपी नंबर 1 की पार्टी बनकर उभरी हैं.