प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आशीर्वाद लेने के लिए प्रणव मुखर्जी से मिले पीएम मोदी, देखें तस्वीरें
प्रणव मुखर्जी से मिले पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2019) में शानदार जीत दर्ज करने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. गौरतलब हो कि आम चुनावों में बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत के लिए जरुरी सीटों से कहीं ज्यादा सीटों पर जीत का परचम फहराया है. इसी कड़ी में पीएम मोदी गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं.

पीएम मोदी ने प्रणव मुखर्जी से मुलाकात के बाद तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की और बताया कि वह आज पूर्व राष्ट्रपति का आशीर्वाद लेने गए थे. उन्होंने लिखा, ‘प्रणब दा से मिलना हमेशा एक समृद्ध अनुभव होता है. उनका ज्ञान और अंतर्दृष्टि अद्वितीय है. वह एक ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए अमिट योगदान दिया है. आज मैंने उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.’

 

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019 में मिली शानदार जीत के बाद अब पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच इन राज्यों में होगी टक्कर

गौरतलब हो कि कई मौकों पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मोदी सरकार की तारीफ कर चुके है. इसके अलावा वें आरएसएस (RSS) के कार्यक्रम में भी शामिल हो चुके है. आपको बता दें कि 2014 में पीएम मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ही दिलाई थी. प्रणव मुखर्जी 2012-2017 तक देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद गुरुवार (30 मई) को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और कैबिनेट के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई हस्तियों को न्‍योता भेजा जा रहा है.