![PM Modi in Kerala: केरल में CPM-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा- हर हाल में देना होगा गरीब का लूटा हुआ पैसा (Watch Video) PM Modi in Kerala: केरल में CPM-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा- हर हाल में देना होगा गरीब का लूटा हुआ पैसा (Watch Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/04/Untitled-design-7-380x214.jpg)
PM Modi in Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पलक्कड़ में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नया वर्ष केरल के लिए एक नया आरंभ लेकर आया है. ये नववर्ष केरल के विकास का वर्ष होगा, ये नववर्ष नई राजनीति के आरंभ का वर्ष होगा. कल नववर्ष विशु के पावन अवसर पर ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. इस संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी है.
पीएम ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत केरल के 70 लाख से अधिक लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिली है. अब भाजपा ने घोषणा की है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा,’ जो भी संविधान बदलने की कोशिश करेगा,देश की गरीब, जनता उनकी आंख निकाल लेगी – Video
70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा:PM
#WATCH केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कल नववर्ष विशु के पावन अवसर पर ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा का संकल्प पत्र देश के विकास का संकल्प पत्र है। भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी होती है। आयुष्मान योजना के… pic.twitter.com/B1I9aqbeAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित होते भारत की पहचान आधुनिक संरचना से भी होगी. आज देश में नए एक्सप्रेस बन रहे हैं, नए एयरपोर्ट बन रहे हैं. पश्चिम भारत में अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है. जल्द देश की पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में, इसके लिए बहुत जल्द सर्वेक्षण का काम शुरू किया जाएगा.
जल्द देश में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी: पीएम मोदी
#WATCH केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "विकसित होते भारत की पहचान आधुनिक संरचना से भी होगी। आज देश में नए एक्सप्रेस बन रहे हैं, नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। भाजपा ने कल अपने घोषणापत्र में घोषणा की है कि जैसे पश्चिम भारत में अहमदाबाद-मुंबई… pic.twitter.com/KwUPi9LsDP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केरल के लोगों ने बीते 10 सालों में देखा है कि कैसे NDA सरकार ने दुनिया भर में भारत की साख बढ़ाई है. कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि कमजोर देश की बना दी थी. भाजपा सरकार ने भारत को एक मजबूत देश बनाया है. आज जब कोई भारतीय विदेश जाता है, तो उसे सम्मान से देखा जाता है. आज का भारत युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को रेस्क्यू करने की ताकत रखता है. आज का भारत कोरोना जैसी महामारी में दूसरे देशों की ओर नहीं देखता. हम स्वदेशी वैक्सीन बनाते हैं. हम अपने देश के साथ-साथ दूसरे देशों की सहायता भी करते हैं. बीते 10 सालों में जो हुआ है, आपको लगता है बहुत कुछ है. लेकिन मोदी क्या कहता है? ये तो अभी ट्रेलर है.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार
#WATCH केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...केरल के लोगों ने बीते 10 सालों में देखा है कि कैसे NDA सरकार ने दुनिया भर में भारत की साख बढ़ाई है। कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि कमजोर देश की बना दी थी। भाजपा सरकार ने भारत को एक मजबूत देश… pic.twitter.com/OsCXAJcmtM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ की जनसभा में के केरल सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है. ये लोग भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं. जनता का हर एक रुपया लूटना चाहते हैं. जिस बैंक में गरीबों और मध्यम वर्ग ने अपनी मेहनत के सैकड़ों-करोड़ों रुपये जमा किए थे, उस बैंक को CPM को लोगों ने पूरी तरह लूटकर कंगाल कर दिया. इन CPM वालों ने गरीब की बेटी की शादी को भी अनेक संकटों में डाल दिया.
CPM पर पीएम मोदी का बड़ा आरोप
#WATCH केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है। ये लोग भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं। जनता का हर एक रुपया लूटना चाहते हैं... जिस बैंक में गरीबों और मध्यम वर्ग ने अपनी मेहनत के… pic.twitter.com/TOQX15tBAe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
'यहां CPM के मुख्यमंत्री तीन साल से लगातार झूठ बोल रहे हैं कि इस कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिलेगा. ये यह भी झूठ बोलते हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. ये आपका सेवक मोदी है जिसने इस केस की जांच करवाई. अब तक स्कैम करने वालों की करीब 90 करोड़ की संपत्ति भारत सरकार के ED ने अटैच कर ली है. मैं इस बारे में कानूनी सलाह ले रहा हूं कि कैसे जिनके पैसे डूब गए हैं, ऐसे गरीबों को उनका पैसा वापस करूं?'
गरीब का लूटा हुआ पैसा हर हाल में वापस दिलवाऊंगा: PM मोदी
#WATCH केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यहां CPM के मुख्यमंत्री तीन साल से लगातार झूठ बोल रहे हैं कि इस कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिलेगा। ये यह भी झूठ बोलते हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। ये आपका सेवक मोदी है… pic.twitter.com/ebQgD6Oyga
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार पहले भी देश में 17 हजार करोड़ रुपये ऐसे स्कैम पीड़ितों को वापस दिलवा चुकी है. इसलिए मैं कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को ये भरोसा दिलाता हूं कि उनका पैसा वापस दिलाने में भाजपा और मेरी सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.