Lok Sabha Election 2024: एमपी के बालाघाट में पीएम मोदी ने की रैली, कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार- VIDEO
(Photo Credits ANI)

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एमपी के बालाघाट में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि जो लोग अपनी तिजोरियां भरने राजनीति में आए हैं, वे मोदी को धमकी न दें. मोदी तो अपनी कमाई भी देश सेवा में लगा देने की आदत रखता है. मोदी महाकाल का भक्त है, मोदी सिर्फ जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामने झुकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अब INDI गठबंधन बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. ये मोदी को रोकने के लिए नहीं, बल्कि देश के विकास को रोकना के लिए साथ आए हैं.

सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे आदिवासी भाई-बहनों को जल, जंगल, जमीन के अधिकारों से वंचित रखा था. आज 1 करोड़ से ज्यादा जनजातीय समाज के लोग पेसा कानून का लाभ ले रहे हैं. मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार दिन-रात आदिवासियों के कल्याण के लिए काम कर रही है. दूसरी ओर कांग्रेस अभी भी अपनी पुरानी मानसिकता में जकड़ी हुई है.

पीएम ने आगे कहा- आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली. उनके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था. सामान्य मानवीय ने आजादी के आंदोलन में जो त्याग, तपस्या, बलिदान किया, उसे उन्होंने सत्ता में आते ही नकार दिया.

'कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थी, लेकिन अब वक्त बदल चुका है. दुनिया के बड़े-बड़े देश, आपस में युद्ध कर रहे देश भारत से अपने मुद्दे पर बात करने के लिए आते हैं. यह देखकर हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद हो जाता है'

लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए पीएम ने कहा कि 4 जून को मध्य प्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं. विधानसभा चुनाव में ही आपने कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया है, अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं एक-दूसरे से लड़ रहे हैं.