दिल्ली में चुनाव प्रचार अब अपने आखरी चरण में है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में सभा को संबोधित करते हुए कहा की ,' पीएम मोदी चार चरण में ही 270 सीटें जीत चुके है. अब पांचवा , छटा, सातवां चरण पीएम मोदी को 400 पार करवाएगा. उन्होंने पीओके पर बोलते हुए लोगों से कहा की ,' यह पीओके हमारा है की नही है. उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेता इंडी अलायंस के नेता पूरे देश को डरा रहें है. वो कहते पीओके की बात मत करिये, पाकिस्तान के पास एटम बम है. हम भाजपा की जमात है, डरनेवाले नही है. उन्होंने राहुल गांधी से कहा की ,' पीओके हमारा है , और हम वो लेकर रहेंगे. यह भी पढ़े :PM Modi Targets TMC: टीएमसी से बंगाल के लोगों को और इसकी पहचान को भी खतरा है; पीएम मोदी का तृणमूल कांग्रेस पर निशाना -( Watch Video)
देखें वीडियो :
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं। पांचवा, छठा, सातवां चरण मोदी जी को 400 पार कराएगा..." #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/u5NDcWDfns
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024












QuickLY