Home Minister Amit Shah In Delhi: चार चरण में पीएम मोदी 270 सीटें जीत चुके है, सातवां चरण 400 पार कराएगा; अमित शाह का बड़ा दावा -Video
Credit -ANI

दिल्ली में चुनाव प्रचार अब अपने आखरी चरण में है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में सभा को संबोधित करते हुए कहा की ,' पीएम मोदी चार चरण में ही 270 सीटें जीत चुके है. अब पांचवा , छटा, सातवां चरण पीएम मोदी को 400 पार करवाएगा. उन्होंने पीओके पर बोलते हुए लोगों से कहा की ,' यह पीओके हमारा है की नही है. उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेता इंडी अलायंस के नेता पूरे देश को डरा रहें है. वो कहते पीओके की बात मत करिये, पाकिस्तान के पास एटम बम है. हम भाजपा की जमात है, डरनेवाले नही है. उन्होंने राहुल गांधी से कहा की ,' पीओके हमारा है , और हम वो लेकर रहेंगे. यह भी पढ़े :PM Modi Targets TMC: टीएमसी से बंगाल के लोगों को और इसकी पहचान को भी खतरा है; पीएम मोदी का तृणमूल कांग्रेस पर निशाना -( Watch Video)

देखें वीडियो :