PM मोदी ने पुतिन को दी चुनाव में जीत की बधाई, रूसी राष्ट्रपति ने लोकसभा चुनाव के लिए दी शुभकामनाएं
(Photo : X)

व्लादिमीर पुतिन ने लगभग 88 प्रतिशत वोटों के साथ रूस के राष्ट्रपति चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है. जिसके बाद टेलीफोन बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति चुनावों में उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और रूसी लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त कीं.

दोनों पक्षों ने व्यापार, आर्थिक और पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंधों पर संतोष व्यक्त किया. ऊर्जा और परिवहन के क्षेत्र में निवेश क्षेत्र विशेष रूप से विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के अनुरूप उत्तरोत्तर और गतिशील रूप से विकसित हो रहे हैं.

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई, विशेष रूप से यूक्रेन के आसपास की स्थिति के संदर्भ में. बातचीत गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण तरीके से हुई. बदले में, व्लादिमीर पुतिन ने नरेंद्र मोदी को भारत में आगामी संसदीय चुनावों के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं.

व्लादिमीर पुतिन ने 87.97% वोटों के साथ रूस का राष्ट्रपति चुनाव जीता. राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका पांचवां कार्यकाल होगा. रूस की सत्ता में व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के रूप में 1999 से ही कायम हैं. बोरिस येल्तसिन ने खराब स्वास्थ्य के चलते 1999 में रूस की सत्ता की बागडोर व्लादिमीर पुतिन को सौंपी थी. तबसे वह कोई चुनाव नहीं हारे हैं.