नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां प्राइमरी बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया और उनसे संवाद किया. ऐसा पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने काशी की धरती पर अपना जन्मदिन मनाया. PM मोदी ने वाराणसी के नरुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'छात्रों को खेल को महत्व देना चाहिए. बाहर जाओ और खेलो, यह बहुत महत्वपूर्ण है.' पीएम मोदी के साथ इस दौरान उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ भी थे. PM मोदी करीब 40 मिनट तक स्कूली बीच रहे और जन्मदिन की खुशियां साझा की.
इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि कभी डर नहीं लगना चाहिए. मन में तय करना चाहिए कि डर नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा, 'पता है गांधी जी क्या करते थे. गांधी जी छोटे थे तो उनको डर लगता था. उनकी मां ने उनको समझाया कि राम का नाम लो, डर चला जाएगा.' यह भी पढ़े-राहुल गांधी ने पीएम मोदी को खास अंदाज में किया विश, जानें किस किसने PM को दी जन्मदिन की बधाई
Students must give importance to sports. Go out and play, it is essential: PM @narendramodi tells youngsters at a school in Narur pic.twitter.com/Iu9Hfkv4XA
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2018
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर पूरी काशी में उल्लास-उत्साह का माहौल दिखा. सुबह से शाम तक ढोल नगाड़े गूंजे. जगह-जगह केक काटे गए और लड्डू बांटे गए.
As students, it is vital to ask questions.
Never feel afraid to ask questions. It is a key aspect of learning: PM @narendramodi pic.twitter.com/8K7ipG4Z9U
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2018
प्रधानमंत्री (Prime Minister) मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम को पहुंचे. बच्चों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि वे सवाल पूछने में कभी ना घबराएं. सवाल पूछना, सीखने के लिए बहुत जरूरी चीज है.