तेजस्वी यादव ने दी बिहार के मुख्यमंत्री को जन्मदिन बधाई, पीएम मोदी ने दिल खोलकर की नीतीश कुमार की तारीफ, कही ये बात
पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Photo Credits: Getty/ IANS)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज यानी 1 मार्च को अपना 69वां जन्मदिन (Nitish Kumar Birthday) मना रहे हैं. नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया है. एक ओर जहां बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं (Birthday Wishes) देते हुए खुले दिल से उनकी तारीफ भी की है. बात करें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तो उन्होंने नीतीश कुमार को अभिभावक बताते हुए उन्हें बीती रात ही जन्मदिन की बधाई दे दी.

उन्होंने ट्वीट करके लिखा- आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहें. जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोजगारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है.

तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं-

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सीएम हैं. राजनीति अपनी जगह वो हमारे अभिभावक हैं, इसलिए रात 12 बजे ही हमनें ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इसे गलत तरीके से न लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सीएम हैं तो हम ये भी चाहेंगे कि वो जल्द ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा करें. बता दें कि हाल ही में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ चाय पर चर्चा की थी, जिसे उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात बताया था. यह भी पढ़ें: बिहार में NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव पर बोले तेजस्वी यादव- हमने अमित शाह को हजार किलोमीटर पीछे धकेल दिया

सीएम नीतीश हमारे अभिभावक- 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को न सिर्फ जन्मदिन की बधाई दी है, बल्कि उनकी तारीफ करते हुए उन्हें जमीनी स्तर से उठा लोकप्रिय नेता बताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है- बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे मित्र नीतीश कुमार जी को शुभकामनाएं. जमीनी स्तर से उठे लोकप्रिय नेता नीतीश बिहार का विकास करने में अग्रणी रहे हैं. सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उनका जुनून उल्लेखनीय है. मैं उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी और JDU एक साथ

पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई-

बताया जा रहा है कि जेडीयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर पटना के गांधी मैदान में एक विराट कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. खबर है कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी और चुनावी अभियान की विधिवत रुप से शुरुआत इसी सभा से की जाएगी. यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: एनआरसी, एनपीआर पर सीएम नीतीश कुमार के रुख से बीजेपी नेता परेशान

गौरतलब है कि हाल ही में नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई थी. वहीं उन्होंने जातीय जनगणना कराने के अलावा राज्य में एनपीआर 2010 के पुराने फॉर्मेट में कराने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित भी कराया.