भोपाल: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू है. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) गांधी परिवार (Gandhi Family) को लेकर अभी एक बयान देते हुए कश्मीर मुद्दे को लेकर जवाहरलाल नेहरू को एक अपराधी बताया था. वहीं गांधी परिवार को लेकर ही शिवराज सिंह चौहान का एक और बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि पिछले आम चुनाव में वंशवाद की राजनीति को जनता ने नकार दिया. इसके बाद भी कांग्रेस ने इससे कोई सीख नहीं लिया. वह अब भी चाहती है कि पार्टी का नेतृत्व राहुल गांधी और सोनिया गांधी करें.
चौहान ने कहा कि बीजेपी ने एक मिसाल कायम की क्योंकि उसके नेता स्वाभाविक रूप से पार्टी में उभरे जबकि कांग्रेस एक परिवार से आगे नहीं बढ़ पायी भाजपा के उपाध्यक्ष ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘कांग्रेस सीखना नहीं चाहती। यह हैरान करने वाला है कि सीडब्ल्यूसी अब भी चाहती है कि पार्टी का नेतृत्व राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) करें.’’ यह भी पढ़े: शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को बताया ‘अपराधी’ कहा- उन्होंने दो बड़े अपराध किए, देश के साथ अन्याय किया
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने शनिवार को सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया. जब तक एआईसीसी स्थायी अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर लेती तब तक सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी. पूर्व सीएम चौहान ने कहा कि वंशवाद, परिवार और जाति की राजनीति से चल रही पार्टियों को आम चुनावों में उत्तर प्रदेश और बिहार समेत हर जगह हार मिलीं. उन्होंने कहा कि लोगों ने पश्चिम बंगाल में भी तुष्टिकरण की राजनीति को नकार दिया। लोगों ने राष्ट्रवाद और विकास चुना. चौहान ने दावा किया कि कांग्रेस को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेता चुनना चाहिए और अगर वह ऐसा करने में विफल रही तो पार्टी को कोई नहीं बचा सकता. (इनपुट भाषा)