J-K Assembly Elections 2024: पीडीपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा Bijbehara सीट से लड़ेंगी चुनाव
Credit -ANI

J-K Assembly Elections 2024: जम्‍मू कश्‍मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पीडीपी ने सोमवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पीडीपी ने पहली सूची में 8 उम्मीदवारों के नाम हैं. जिसमें पार्टी ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की जगह इस बार उनकी बेट इल्तिजा मुफ्ती को चुनाव मैदान में उतारा हैं. इल्तिजा मुफ्ती मां महबूबा मुफ्ती की बीजबेहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. इसी सीट से 1996 में महबूबा मुफ्ती ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था.

चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबित जम्मू कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होंगे. 4 अक्टूबर को वोटों को गिनती होंगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले एक्टिव हुई आजाद की पार्टी, क्षेत्रीय, जिला समितियों के गठन की कवायद शुरू की

पीडीपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची:

10 साल बाद होने जा रहे हैं मतदान:

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आखिरी बार जम्मू कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे

इतने सीटों पर होंगे मतदान:

जम्मू-कश्मीर में कुल 114 विधानसभा सीटें हैं लेकिन राज्य में विधानसभा सीटों के डिलीमिटेशन के बाद चुनाव केवल 90 सीटों पर ही होंगे. क्यों ऐसा होगा, इसकी भी वजह है. दरअसल ये 24 सीटें पीओके यानि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में राजनीतिक और प्रशासनिक परिवर्तनों के कारण इनमें से केवल 90 सीटों के लिए चुनाव होना तय है.

2014 में आखिरी बार हुआ था चुनाव:

जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार यहां 2014 में चुनाव हुए थे. यहां की 87 सीटों में से पीडीपी ने 28, बीजेपी ने 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं. बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई थी.