पटना जलजमाव को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार को बनाया टारगेट, गिरिराज सिंह के बाद बिहार में पार्टी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी साधा निशाना
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना में बाढ़ की स्थिति से निपटने में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं होता है पर 24 घंटे बारिश रुक जाने के बाद भी पानी का नहीं निकलना यह बताता है कि प्रशासनिक लापरवाही जरूर हुई है.'
बिहार (Bihar) में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन के अस्त-व्यस्त होने के बीच अनेक हादसों में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है और 9 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि भागलपुर (Bhagalpur) में गंगा नदी (Ganga River) उफान पर है. कहलगांव बेल्ट (Kahalgaon Belt) बुरी तरह प्रभावित हुई है. एनडीआरएफ की टीमों को वहां तैनात किया गया है. राहत शिविर और सामुदायिक रसोईघर भी स्थापित किए गए हैं. अब तक 42 मौतें हो चुकी हैं. इस बीच, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने पटना (Patna) में बाढ़ की स्थिति से निपटने में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया.
संजय जायसवाल ने मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'विगत 3 दिनों से पटना के हालात पर विचलित हूं. प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं होता है पर 24 घंटे बारिश रुक जाने के बाद भी पानी का नहीं निकलना यह बताता है कि प्रशासनिक लापरवाही जरूर हुई है.' उन्होंने कहा कि अभी आपदा में पहला कार्य इन सब चीजों से निजात का ही होना चाहिए पर 10 दिनों बाद इसकी समीक्षा होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही भी बिहार सरकार को करना चाहिए जिसके लिए मैं भी उच्च स्तर पर बात करूंगा. यह भी पढ़ें- पटना में जलजमाव को लेकर गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- भारी चूक के कारण जनता को हुई तकलीफ.
इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसे प्राकृतिक आपदा बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पटना का जलप्रलय प्राकृतिक आपदा नहीं, व्यवस्था की अव्यवस्था है, सरकार की चूक है.