पटना के PMCH में डेंगू मरीजों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर शख्स ने फेंकी स्याही, देखें Video
अश्विनी चौबे पर फेंकी गई स्याही (Photo Credits-ANI)

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और बिहार (Bihar) के बक्सर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) पर स्याही फेंकी गई है. दरअसल, अश्विनी चौबे मंगलवार को पटना (Patna) के पीएमसीएच में डेंगू (Dengue) पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान एक शख्स ने उन पर स्याही (Ink) फेंक दी. इसके बाद स्याही फेंकने वाला शख्य वहां से भागने में कामयाब रहा. उधर, इस घटना के बाद अश्विनी चौबे ने कहा, 'सारे मीडिया (Media) पर इंक पहले फेंका गया, उसका छींट मुझे भी लगा.' मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'आप पर स्याही फेंका गया है, मुझे कष्ट है और उसकी छींट मुझे भी लगी है. ये आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं. ऐसे लोग ही राजनेता बनने की ख्वाहिश में इस तरह का छुटभैया का काम करते हैं.'

अश्विनी चौबे ने कहा, 'ये स्याही जनता पर, लोकतंत्र पर, लोकतंत्र के स्तंभ पर फेंका गया है. ऐसे लोग निंदनीय हैं. इसकी पूरी तरह से भर्त्सना होनी चाहिए.' बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में अब तक 1500 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की पहचान की गई है.पटना सहित बिहार के कई इलाकों में डेंगू पांव पसारता जा रहा है. यह भी पढ़ें-बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सरेआम पुलिसकर्मी को हड़काया, वर्दी उतरवाने की दी धमकी, देखें Video.

देखें वीडियो-

लोगों का आरोप है कि डेंगू प्रभावित इलाकों में पर्याप्त फॉगिंग नहीं हो रही है और जलजमाव वाले क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं हो रहा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या रविवार तक 1579 हो गई है, जिसमें पटना में सर्वाधिक 1135 डेंगू के मरीज पाए गए हैं.