पटना: मीडिया में तमाशे के बाद ऐश्वर्या राय को राबड़ी आवास में मिली एंट्री, पिता चंद्रिका राय ने कहा- ऐसे परिवार में अपनी बेटी की शादी कर शर्मिदा हूं
ऐश्वर्या राय (Photo Credits- Twitter)

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने रविवार को सास राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बड़ी ननद मीसा भारती (Misa Bharti) पर उन्हें घर से निकालने का आरोप लगाया था. हालांकि देर रात करीब एक बजे पारिवारिक समझौते के बाद ऐश्वर्या राय को अपने ससुराल में प्रवेश करने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ससुराल में एंट्री मिलने के बाद ऐश्वर्या राय ने पुलिस से शिकायत वापस ले ली है. दरअसल, ऐश्वर्या राय ने पटना (Patna) में रविवार को कहा था कि उन्हें राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास से निकाल दिया गया है. ऐश्वर्या राय ने राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड के सामने पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी.

ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया था कि सास राबड़ी अपनी बेटी मीसा भारती के कहने पर उन्हें तीन महीने से न तो खाना दे रही हैं और न ही परिवार के रसोईघर में प्रवेश करने की अनुमति दे रही हैं. तीन महीने उन्होंने अपने माता-पिता का भेजा हुआ खाना खाकर गुजारे हैं. बहू ने सास और ननद मीसा भारती (आरजेडी की राज्यसभा सदस्य) पर उत्पीड़ित करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, 'मीसा मेरे साथ अक्सर दुर्व्यवहार करती हैं, परेशान करती हैं और उत्पीड़ित करती हैं. बीती रात (शनिवार) उन्होंने फिर मुझे उत्पीड़ित किया और राबड़ी देवी के सामने धक्के देकर घर से निकाल दिया.'

उन्होंने पति तेज प्रताप के साथ उनके तनावपूर्ण संबंध के लिए भी मीसा को जिम्मेदार ठहराया और कहा था, 'मीसा नहीं चाहतीं कि पति के साथ मेरा संबंध सुधरे.' बता दें कि तेज प्रताप ने छह महीने पहले तलाक की अर्जी दायर की है, इसके बावजूद ऐश्वर्या इसी आवास में रह रही थीं. ऐश्वर्या और तेज प्रताप का विवाह मई, 2018 में हुआ था. तलाक की अर्जी इस समय अदालत में विचाराधीन है. यह भी पढ़ें- पटना में राबड़ी आवास से रोती हुई निकलीं तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय, देखें Video.

उधर, ऐश्वर्या के पिता पूर्व मंत्री व वरिष्ठ आरजेडी नेता चंद्रिका राय ने कहा कि वह ऐसे परिवार में अपनी बेटी का विवाह कर शर्मिदा हैं. बताते चलें कि ऐश्वर्या ने दिल्ली से मैनेजमेंट में स्नातक किया है और उनके दादा दिवंगत दरोगा प्रसाद राय 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे.

आईएएनएस इनपुट