![Parliament Winter Session: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी दलों से की ये अपील Parliament Winter Session: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी दलों से की ये अपील](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/11/New-Parliament-1-380x214.jpg)
Parliament Winter Session 2023: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर को शुरू होने वाला है. सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 2 दिसंबर यानी शनिवार को लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और इसका 22 दिसंबर तक चलना प्रस्तावित है. इस दौरान 15 बैठकें होंगी जिनमें कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की जा सकती है. इनमें ब्रिटिश कालीन तीन अपराध कानूनों - भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए लाए गए विधेयक भी शामिल हैं.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी शनिवार को बैठक बुलाएंगे जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत वरिष्ठ नेता भाग ले सकते हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र को वर्तमान लोकसभा का अंतिम सत्र बताते हुए विपक्ष से सहयोग करने और चर्चा में शामिल होने की अपील की है.
Govt calls all party meeting in New Delhi today to ensure smooth functioning of both the Houses during #WinterSession of Parliament to commence from 4th December to 22nd December.
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 2, 2023
इस समय संसद में 37 विधेयक लंबित हैं जिनमें से 12 चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध हैं और सात विधेयक पेश किये जाने, चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध हैं. सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के पहले बैच को भी पेश करने की योजना बनाई है.
इसी सत्र में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों पर आचार समिति की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी. समिति की उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश तभी प्रभाव में आ सकती है, जब सदन रिपोर्ट को स्वीकार करेगा.