नई दिल्ली: राज्यसभा में भारी हंगामें के बीच रविवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 पारित हो गया है. उधर, कृषि विधेयकों के पारित होने के विरोध में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल राज्यसभा के अंदर धरने पर बैठ गए है. हलांकि सदन की कार्यवाही पहले ही दिनभर के लिए स्थगित हो चुकी है.
पीटीआई के मुताबिक राज्यसभा में रविवार को विपक्ष ने उस समय हंगामा किया जब सरकार ने कृषि से संबंधित दो विधेयकों को पारित कराने पर जोर दिया. तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के नेतृत्व में कुछ विपक्षी सदस्य आसन के बिल्कुल पास आ गए. हंगामे के कारण बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया. Farm Bill 2020 Passed: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में कृषि बिल पास, विरोध में TMC सांसद ने फाड़ी रूल बुक
Congress, other opposition parties sit in protest inside Rajya Sabha after farm bills passed amid din and House adjourned
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2020
तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वाम सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने उस समय हंगामा किया जब उप-सभापति हरिवंश ने दोनों विधेयकों को प्रवर समिति में भेजे जाने के प्रस्ताव पर मतविभाजन की उनकी मांग पर गौर नहीं किया. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने मांग की कि दोनों विधेयकों पर हुयी चर्चा का जवाब कल के लिए स्थगित कर दिया जाए क्योंकि रविवार को बैठक का निर्धारित समय समाप्त हो गया है.
Delhi: Rajya Sabha MPs of Opposition parties protest at the Parliament premises after the House passed Farmers' and Produce Trade & Commerce (Promotion & Facilitation) Bill, 2020 & Farmers (Empowerment & Protection) Agreement on Price Assurance & Farm Services Bill, 2020 today. pic.twitter.com/WZpygnV9pR
— ANI (@ANI) September 20, 2020
एक बार के स्थगन के बाद बैठक पुन: शुरू होने पर सदन ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी. उस समय भी सदन में विपक्ष का हंगामा जारी था. (एजेंसी इनपुट के साथ)