17 MPs COVID-19 Positive: मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह समेत 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र से पहले कराया गया था टेस्ट
संसद भवन ( (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: संसद (Parliament) का मॉनसून सत्र 2020 (Monsoon Session 2020) सोमवार से शुरू हो गया है. सत्रहवीं लोकसभा के चौथे सत्र में शामिल होने से पहले मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह सहित 17 सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड-19 की चपेट में आने वाले अधिकतर सांसद बीजेपी से है. फिलहाल घातक वायरस की चपेट में आने वाले सांसदों के नाम का पता नहीं चल सका है.

खबरों के अनुसार संसद के मॉनसून सत्र से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट संसद भवन परिसर में ही करवाया गया था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद 17 सांसदों के कोविड-19 पीड़ित होने की बात पता चली. बताया जा रहा है कि बीजेपी के सबसे ज्यादा 12 सांसद, वाईआरएस कांग्रेस के 2 सांसद, शिवसेना, डीएमके और आरएलपी के एक-एक सांसद महामारी की चपेट में आए है. फिलहाल सभी संसद उपचाराधीन है. संसद देश के वीर जवानों के पीछे खड़ी है, ऐसा करना संसद की विशेष जिम्मेदारी: PM मोदी

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के समय में संसद का यह पहला सत्र है. इसलिए, संसद सत्र के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत सुरक्षा के सभी प्रबंध किए गए हैं. संसद के हर सदन में प्रतिदिन चार घंटे के सत्र होंगे. राज्यसभा का सत्र सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और लोकसभा का सत्र अपरान्ह तीन बजे से शाम सात बजे तक होगा. लेकिन सत्र के पहले दिन लोकसभा की बैठक सुबह के सत्र में हुई.

सत्र के दौरान संसद सदस्यों की बैठक व्यवस्था में सुरक्षित दूरी बनाये रखी जाएगी. सदस्य संसद दोनों सदनों के कक्षों और दीर्घाओं में बैठेंगे. सांसदों की उपस्थिति के पंजीकरण के लिए मोबाइल ऐप की शुरुआत की गई है. संसद सदस्यों की कुर्सियों के बीच पॉली-कार्बन शीट लगाई गयी हैं. सत्र में शून्य काल के दौरान गैर-तारांकित प्रश्नों को सदन की मेजों पर रखा जाएगा. एक अक्टूबर तक चलने वाले इस सत्र की 18 बैठकों में सरकार 47 प्रस्ताव पेश करेगी. जबकि अध्यादेशों के बदले ग्यारह विधेयक भी मोदी सरकार की तरफ से संसद के समक्ष लाए जाएंगे.