Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी की आज आखिरी तारीख है. ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि पप्पू यादव पूर्णिया सीट से पर्चा वापस लेंगे या फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह उन्हें नामांकन वापस लेने की चेतावनी दे चुके हैं. इस बीच सोमवार यानी आज पप्पू यादव का बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी जनता के प्रत्याशी होते हैं. मैंने जन प्रत्याशी के रूप में लोगों के मन में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘पूर्णिया से नामांकन वापस लें पप्पू यादव’ निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने दिया अल्टीमेटम
पूर्णिया से ही चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव?
#WATCH बिहार: पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, "निर्दलीय प्रत्याशी जनता के प्रत्याशी होते हैं। जन प्रत्याशी के रूप में लोगों के मन में जगह बनाई है। देश में जाति और धर्म की राजनीति खत्म हो। दल अपने अहंकार के चलते NDA को मज़बूत करना चाहते थे... पूरी कांग्रेस… pic.twitter.com/xgGVmiIky7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
पप्पू यादव ने इशारों ही इशारों में JDU और लालू प्रसाद यादव पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि में जाति और धर्म की राजनीति खत्म होनी चाहिए. कुछ दल अपने अहंकार के चलते NDA को मजबूत कर रहे हैं. पूरे कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता चाहती थी कि पूर्णिया से पप्पू यादव ही चुनाव लड़े.