पटना: बाढ़ में राहत सामग्री बांटने के बाद पप्पू यादव ने बीजेपी दफ्तर के बाहर 35 रुपये किलो बेचा प्याज
पप्पू यादव ने कम कीमत पर उपलब्ध कराया प्याज (Photo Credits: Facebook)

प्याज (Onion) के आसमान चढ़ती कीमतों ने देशभर में लोगों के आंखों में आंसू ला दिया है. इस बीच, बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व संसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मंगलवार को लोगों को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराया. पप्पू यादव ने पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय (BJP Office) के बाहर 35 रुपये किलो प्याज लोगों को उपलब्ध कराया. कम कीमत पर प्याज खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी. पप्पू यादव ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना भी साधा.

पप्पू यादव ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा, 'अभी हमने भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय के बाहर गरीबों के बीच 35 रुपये किलो प्‍याज उपलब्‍ध कराया, ताकि उन्‍हें पता चले कि सिर्फ बयानों से देश नहीं चलेगा. आज देश की अर्थव्‍यवस्‍था गर्त में है, लेकिन राष्‍ट्रवाद के नाम पर लोगों को गुमराह करने से काम नहीं चलने वाला है. आखिर क्‍या वजह है कि मौजूदा सरकार गरीबों के थाली से खाना छीनने में लगी है. जब हम लोगों को प्‍याज सस्‍ते दरों पर उपलब्‍ध करा सकते हैं, तो सरकार क्‍यों नहीं? वैसे सरकार ही तो जमाखोरों और बिचौलिये को शह दे रहे हैं और खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ा रहा है.' यह भी पढ़ें- पटना: बिना लाइसेंस कूड़े से भरे ट्रैक्टर चला रहे पप्पू यादव पर जुर्माना.

उल्लेखनीय है कि देश के कई शहरो में प्याज की कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है. प्याज की बढ़ते दाम का असर हर एक भारतीय घर पर पड़ता है और इससे आम जनता का बजट बिगड़ता है. ज्ञात हो कि पप्पू यादव ने कुछ दिनों पहले पटना में हुए भीषण जलजमाव के दौरान लोगों के बीच राहत सामाग्री का भी वितरण किया था.