पालघर लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम
पालघर आदिवासी बहुल इलाका है. इस क्षेत्र में हिंदी भाषी वोटरों की आबादी अच्छी खासी है.

Palghar Lok Sabha Constituency: महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट इस समय सबसे सीट बनी हुई है. शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन होने से पहले इसी सीट के लिए मामला अटका हुआ था. दोनों ही पार्टियां इस सीट पर दावा कर रहे थे मगर अंत में शिवसेना के दबाव के आगे बीजेपी को ये सीट छोडनी पड़ी. वैसे शिवसेना के उम्मीदवार राजेंद्र गावित पिछले साल ही बीजेपी के टिकट पर पालघर से उप-चुनाव जिते थे. वह पहले कंरेस में थे और राज्य सरकार में मंत्री भी रहे थे. पिछले साल पालघर लोकसभा सीट बीजेपी सांसद चिंतामन वन्गा के निधन के कारण रिक्त हो गयी थी. उपचुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. गावित का मुकाबला बहुजन विकास अघाड़ी से बलिराम जाधव से है. पालघर में बहुजन विकास अघाड़ी-कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन है. पालघर में चुनाव चौथे चरण में 29 अप्रैल को होगी.

वैसे, पालघर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गावित की उम्मीदवारी का विरोध किया और कहा गया कि बीजेपी ने यह सीट शिवसेना को देकर गलती की है. गावित के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे. पालघर सीट में बहुजन विकास अघाड़ी का दबदबा है. सियासी पंडितों की माने तो गावित और जाधव के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़े- मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट: मिलिंद देवड़ा और अरविंद सावंत के बीच जंग

बता दें कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं.