मध्यप्रदेश में BJP नेता की हत्या, प्रतिपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में जमीनी विवाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटकर की हत्या कर दी गई. पाटकर की हत्या पर दुख जताते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए है. इस घटना की निंदा करता हूं. इस तरह की घटनाएं होना प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था को दर्शाती हैं.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले में जमीनी विवाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटकर (Saurabh Patkar) की हत्या कर दी गई. पाटकर की हत्या पर दुख जताते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बकस्वाहा थाना क्षेत्र के भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटकर का जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था.
गुरुवार शाम को कुछ लोग विवादित जमीन पर घास काट रहे थे, तभी मौके पर पहुंचे पाटकर का उनसे विवाद हो गया. इसी बीच पाटकर पर हंसिया, कुल्हाड़ी और पत्थरों से हमला कर दिया गया, गंभीर रूप से घायल पाटकर की बाद में मौत हो गई. आरोपी फरार है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस एक स्थानीय नेता की हत्या, तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "भाजयुमो के बकस्वाहा मंडल अध्यक्ष सौरव पाटकर की निर्मम हत्या का दु:खद समाचार मिला. इस घटना की निंदा करता हूं. इस तरह की घटनाएं होना प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था को दर्शाती हैं."