मुंबई, 5 अगस्त: विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक 31 अगस्त-एक सितंबर को मुंबई में होगी जिसमें कांग्रेस से सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी एवं कम से कम पांच राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे. महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के वरिष्ठ नेताओं ने यहां बताया कि एमवीए नेताओं ने इस आगामी सम्मेलन की रूपरेखा की योजना बनाने के लिए शनिवार को यहां बैठक की . शिवसेना का उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाला गुट उसकी मेजबानी करेगा. Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद कपिल सिब्बल बोले, मैंने जो कहा था वह सही साबित हुआ
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि ‘इंडिया’ सहयोगियों की आगामी बैठक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्ध पर उच्चतम न्यायालय के स्थगन के कारण काफी अहम है. एमवीए नेताओं ने बताया कि इस आगामी बैठक में ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के सदस्य देश के समक्ष मौजूद विभिन्न मुद्दों तथा केंद्र सरकार की भूमिका पर चर्चा करेंगे.
शनिवार की एमवीए की बैठक में हिस्सा लेने वाले विपक्षी नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार, उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी सुभाष देसाई एवं राउत, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री- पृथ्वीराज चव्हाण एवं अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल प्रमुख बालासाहब थोराट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शामिल थे.
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बताया कि मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र स्थित ग्रांड हयात होटल में 31 अगस्त की शाम को बैठक होगी, जबकि अगले दिन सुबह 10 बजे से ही बैठक शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन होगा. राउत ने संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे यहां बैठक में शामिल हो रहे पांच मुख्यमंत्रियों समेत विपक%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Fopposition-india-will-hold-its-third-meeting-in-mumbai-on-august-31-september-1r-1887509.html" title="Share by Email">