Opposition Meeting: मुंबई में 31 अगस्त को 'INDIA' की तीसरी बैठक, सीट शेयरिंग पर बदलेगा कांग्रेस का रुख?

विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक 31 अगस्त-एक सितंबर को मुंबई में होगी जिसमें कांग्रेस से सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी एवं कम से कम पांच राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे.

राजनीति Bhasha|
Opposition Meeting: मुंबई में 31 अगस्त को 'INDIA' की तीसरी बैठक, सीट शेयरिंग पर बदलेगा कांग्रेस का रुख?
(Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 5 अगस्त: विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक 31 अगस्त-एक सितंबर को मुंबई में होगी जिसमें कांग्रेस से सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी एवं कम से कम पांच राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे. महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के वरिष्ठ नेताओं ने यहां बताया कि एमवीए नेताओं ने इस आगामी सम्मेलन की रूपरेखा की योजना बनाने के लिए शनिवार को यहां बैठक की . शिवसेना का उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाला गुट उसकी मेजबानी करेगा. Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद कपिल सिब्बल बोले, मैंने जो कहा था वह सही साबित हुआ

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि ‘इंडिया’ सहयोगियों की आगामी बैठक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्ध पर उच्चतम न्यायालय के स्थगन के कारण काफी अहम है. एमवीए नेताओं ने बताया कि इस आगामी बैठक में ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के सदस्य देश के समक्ष मौजूद विभिन्न मुद्दों तथा केंद्र सरकार की भूमिका पर चर्चा करेंगे.

शनिवार की एमवीए की बैठक में हिस्सा लेने वाले विपक्षी नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार, उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी सुभाष देसाई एवं राउत, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री- पृथ्वीराज चव्हाण एवं अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल प्रमुख बालासाहब थोराट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शामिल थे.

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बताया कि मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र स्थित ग्रांड हयात होटल में 31 अगस्त की शाम को बैठक होगी, जबकि अगले दिन सुबह 10 बजे से ही बैठक शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन होगा. राउत ने संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे यहां बैठक में शामिल हो रहे पांच मुख्यमंत्रियों समेत विपक%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Fopposition-india-will-hold-its-third-meeting-in-mumbai-on-august-31-september-1r-1887509.html" title="Share by Email">

राजनीति Bhasha|
Opposition Meeting: मुंबई में 31 अगस्त को 'INDIA' की तीसरी बैठक, सीट शेयरिंग पर बदलेगा कांग्रेस का रुख?
(Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 5 अगस्त: विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक 31 अगस्त-एक सितंबर को मुंबई में होगी जिसमें कांग्रेस से सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी एवं कम से कम पांच राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे. महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के वरिष्ठ नेताओं ने यहां बताया कि एमवीए नेताओं ने इस आगामी सम्मेलन की रूपरेखा की योजना बनाने के लिए शनिवार को यहां बैठक की . शिवसेना का उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाला गुट उसकी मेजबानी करेगा. Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद कपिल सिब्बल बोले, मैंने जो कहा था वह सही साबित हुआ

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि ‘इंडिया’ सहयोगियों की आगामी बैठक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्ध पर उच्चतम न्यायालय के स्थगन के कारण काफी अहम है. एमवीए नेताओं ने बताया कि इस आगामी बैठक में ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के सदस्य देश के समक्ष मौजूद विभिन्न मुद्दों तथा केंद्र सरकार की भूमिका पर चर्चा करेंगे.

शनिवार की एमवीए की बैठक में हिस्सा लेने वाले विपक्षी नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार, उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी सुभाष देसाई एवं राउत, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री- पृथ्वीराज चव्हाण एवं अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल प्रमुख बालासाहब थोराट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शामिल थे.

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बताया कि मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र स्थित ग्रांड हयात होटल में 31 अगस्त की शाम को बैठक होगी, जबकि अगले दिन सुबह 10 बजे से ही बैठक शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन होगा. राउत ने संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे यहां बैठक में शामिल हो रहे पांच मुख्यमंत्रियों समेत विपक्षी नेताओं को 31 अगस्त को रात्रिभोज देंगे.

पटोले ने कहा, ‘‘यह गठबंधन तानाशाह केंद्र सरकार के खिलाफ है और पहली जीत मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर उच्चतम न्यायालय के रोक लगाने से हुई है.’’ उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन दूसरों पर भ्रष्टाचार में शामिल रहने का आरोप लगाने वाली भाजपा के भ्रष्ट चेहरे पर से नकाब हटा देगा.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ विभिन्न विषयों पर मुंबई बैठक में चर्चा होगी . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के संसदीय दल के अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख, मुख्यमंत्री, विपक्षी नेता एवं अन्य महत्वपूर्ण नेता उसमें शामिल होंगे.’’ उन्होंने कहा कि एमवीए नेताओं ने यह सुनिश्चित करने पर चर्चा की कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन का आगामी सम्मेलन सफल हो.

पटोले ने कहा कि एमवीए के तीनों घटकों --शिवसेना यूबीटी, राकांपा (शरद पवार) और कांग्रेस ने आगामी इंडिया बैठक की तैयारी की निगरानी के लिए पांच-पांच नेताओं का एक समूह बनाया है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की अगुवाई में समूह बनाया है जबकि, राकांपा (शरद) के ऐसे समूह में सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, अनिल देशमुख, जितेंद्र अव्हाड़ और नरेन्द्र वर्मा हैं. शिवसेना यूबीटी के एक नेता ने बताया कि रविवार को पार्टी एक ऐसा समूह बनायेगी.

राउत ने कहा कि एमवीए नेता बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंच रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विभिन्न विपक्षी नेताओं की सुरक्षा और अन्य सहयोग के वास्ते राज्य सरकार से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आज बैठक में शामिल हुए एमवीए नेताओं ने यह सुनिश्चित करने का निश्चय किया कि पटना और बेंगलुरु की तरह ही यहां ‘इंडिया’ की बैठक सफल रहे. हमने इस दो-दिवसीय बैठक की तैयारियों के लिए हरेक नेता को उनकी जिम्मेदारी सौंपी है.’’

उच्चतम न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में शुक्रवार को उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी. विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में और दूसरी बेंगलुरु में हुई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel