नई दिल्ली. देश में प्याज (Onion) की बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान है. उन्हें किसी तरह की फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. देश के हर राज्य के लोग बढ़ते प्याज (Onion) के दामों को लेकर परेशान है. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में रहने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों को प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत देने की घोषणा की है. केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दिल्ली सरकार प्याज खरीद रही है.
सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे बताया कि सरकार 24 रुपये किलो प्याज बेचने की कोशिश करेगी.यह बिक्री मोबाइल वैन के जरिए की जाएगी. साथ ही सरकार की तरफ से इसे लेकर टेंडर भी निकाला जाएगा. यह भी पढ़े-बारिश के कारण फसल खराब होने की आशंका से बढ़ा प्याज का दाम, 10 रुपये प्रति किलो का हुआ इजाफा
केजरीवाल बोले-दिल्ली सरकार 24 रुपये किलो बेचेगी प्याज-
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on recent increase in price of onions: We are procuring onions and we will try to supply it at Rs 24 through mobile vans. Tenders have been floated for this. pic.twitter.com/CVvQEQvFt0
— ANI (@ANI) September 23, 2019
गौरतलब है कि फिलहाल दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन दिनों प्याज (Onion) 60 रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.
खबर है कि पिछले 20 दिनों से प्याज (Onion) के दामों में इजाफा होता जा रहा है. वैसे शुरू में रिटेल में प्याज (Onion) का दाम 30 से 40 रुपये तक चल रहा था, जो मौजूदा समय में बढ़कर 60 से 80 रुपये तक चला गया है.