Onam 2020: देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए देश वासियों को ओणम (Onam) पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि इस त्यौहार की खास गूंज केरल (Kerala) में देखी जाती है. ओणम को देश में खासतौर पर खेतों में अच्छी फसल की उपज के लिए मनाया जाता है. ये पर्व 22 अगस्त से शुरु हो चुका है और पूरे 10 दिन तक मनाया जाएगा. ओणम की मुख्य पूजा सोमवार यानि आज की जा रही है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद:
ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई।
ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें व कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 31, 2020
देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओणम पर्व के शुभअवसर पर ट्वीट करते हुए कहा, 'ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई. ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है. इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें व कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:
എല്ലാ മലയാളികൾക്കും ഹൃദയം നിറഞ്ഞ ഓണാശംസകൾ നേരുന്നു. ഓണം സൗഹാർദത്തിന്റെയും ഐക്യത്തിന്റെയും ആഘോഷമാണ്. കഠിനാധ്വാനികളായ നമ്മുടെ കർഷകരോട് നന്ദി പ്രകടിപ്പിക്കാനുള്ള ഒരു അവസരം കൂടിയാണ് ഈ ഉത്സവം. ഈ ഓണക്കാലത്ത് എല്ലാവർക്കും ആയുരാരോഗ്യസൗഖ്യവും സന്തോഷവും നേരുന്നു.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2020
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप सभी को ओणम की शुभकामनाएं. ये एक अनोखा त्योहार है जिसमें समरसता का उत्सव मनाया जाता है. ये एक ऐसा मौका है जब हम कठिन परिश्रम करने वाले अपने किसानों के प्रति आभार जताते हैं. सभी को खुशियां मिले और सुंदर सेहत प्राप्त हो.'
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू:
ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं!
राजा महाबली देशवासियों के जीवन में स्वास्थ्य और खुशहाली का आशीर्वाद दें। #Onam pic.twitter.com/JQ0qhikQSd
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 31, 2020
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं! राजा महाबली देशवासियों के जीवन में स्वास्थ्य और खुशहाली का आशीर्वाद दें.'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला:
खुशी, उत्सव, प्रेम एवं शांति के त्यौहार #ओणम की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं।
ओणम केरल के समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक विरासत एवं विविधतापूर्ण संस्कृति का प्रतीक है।
यह त्यौहार समस्त देशवासियों के जीवन में प्रसन्नता, उल्लास और आरोग्य का संचार करे, यही कामना है। #Onam pic.twitter.com/Axgq33NjzY
— Om Birla (@ombirlakota) August 31, 2020
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खुशी, उत्सव, प्रेम एवं शांति के त्यौहार ओणम की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं. ओणम केरल के समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक विरासत एवं विविधतापूर्ण संस्कृति का प्रतीक है. यह त्यौहार समस्त देशवासियों के जीवन में प्रसन्नता, उल्लास और आरोग्य का संचार करे, यही कामना है.'
गृह मंत्री अमित शाह:
Warm greetings on the auspicious occasion of Onam. May this festival bring joy, harmony, good health and prosperity in everyone’s lives.
Happy Onam! pic.twitter.com/8oOSoScZzE
— Amit Shah (@AmitShah) August 31, 2020
ओणम से जुड़ी पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, थिरुओणम के दिन असुर राजा महाबली (Raja Mahabali) पाताल लोक से धरती पर अपनी प्रजा से मिलने के लिए आते हैं. थिरुओणम के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, घर के मुख्य द्वार को फूलों की रंगोली से सजाते हैं. राजा महाबली को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के लजीज पकवान बनाए जाते हैं.