UP Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बस्ती में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. आज भारत का कद और सम्मान दोनों बढ़ा है. भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है, तो दुनिया सुनती है. भारत फैसले लेता है, तो दुनिया साथ चलती है. आज देश राम से राष्ट्र, विरासत से विकास और आध्यात्म से आधुनिकता के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है.
''देश में 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं. इन पांचों चरणों के चुनाव ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है.''
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज यूपी और दिल्ली में करेंगे चुनावी रैली, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
4 जून को सपा-कांग्रेस फिर EVM को दोष देंगे: PM मोदी
#WATCH | Addressing a public meeting in Uttar Pradesh's Basti, PM Narendra Modi says, "...Both the shehzadas of Congress and SP are spreading rumours that they will win 79 seats of UP. Earlier I used to hear that people used to daydream, but now I understand what it means to… pic.twitter.com/ULSNr9TCJ8
— ANI (@ANI) May 22, 2024
इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा दोनों के शहजाद अफवाह फैला रहे हैं कि वे यूपी की 79 सीटें जीतेंगे. पहले सुनता था कि लोग दिवास्वप्न देखते थे, लेकिन अब मैं समझता हूं कि दिवास्वप्न का मतलब क्या होता है, 4 जून को यूपी की जनता उन्हें जगाएगी और फिर वे ईवीएम को दोष देंगे. सपा और कांग्रेस को मिलने वाला एक भी वोट किसी काम का नहीं है. कोई मतदाता नहीं चाहेगा कि उसका वोट बेकार हो जाए. आपका वोट उसे पड़ना चाहिए, जिसकी सरकार बनने की गारंटी है.