जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला ने की चुनाव का बहिष्कार न करने की अपील, कहा- नहीं तो बीजेपी को होगा फायदा

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर वे लोग विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करते हैं तो वही होगा जो लोकसभा चुनाव में हुआ. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में बहिष्कार नहीं किया जाना चाहिए.

उमर अब्दुल्ला (Photo Credits: PTI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में लोगों द्वारा चुनाव बहिष्कार के फैसले का नैशनल कांफ्रेंस (NC) नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने विरोध किया है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि है चुनाव बहिष्कार करना खतरनाक हो सकता है. इस बहिष्कार का परिणाम लोकसभा चुनाव जैसा हो सकता है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में बहिष्कार नहीं किया जाना चाहिए. उमर अब्दुला का निशाना लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत की ओर था.

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर वे लोग विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करते हैं तो वही होगा जो लोकसभा चुनाव में हुआ. बीजेपी का एक विधायक त्राल (Tral) का होगा. जहां का बुरहान वानी और जाकिर मूसा रहने वाला था. अब उनकी (बीजेपी) की नजरें कुछ और दूसरी विधासभाओं पर है.

यह भी पढ़ें- कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने दी पीएम मोदी को बधाई, बोले- उन्होंने इस मसले को हल करने के लिए जो बात कही वह स्वागत योग्य

इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने केंद्र की 35- ए तथा 370 खत्म करने की नीति पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र को सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास रखना चाहिए और संविधान के अनुच्छेद 35- ए तथा 370 को खत्म करने की धमकी देकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को डराने का प्रयास नहीं करना चाहिए.

Share Now

\