उत्तर प्रदेश: यूपी विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य ओम प्रकाश शर्मा का 87 वर्ष की आयु में निधन
ओम प्रकाश शर्मा का निधन (Photo Credits: Facebook)

मेरठ, 17 जनवरी: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य ओम प्रकाश शर्मा (Om Prakash Sharma) का मेरठ में निधन हो गया है. वह 87 वर्ष के थे. उनका निधन शनिवार की रात को हुआ. शर्मा 48 साल तक विधान परिषद के सदस्य रहे और पिछले महीने नौवें कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में वे हार गए थे. वो एक वरिष्ठ और अनुभवी शिक्षक नेता थे. उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में चल रहे राज्यव्यापी धरने में भाग लिया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शर्मा के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. शर्मा एक शिक्षक और प्रिंसिपल थे. वे 1970 के दशक से लगातार शिक्षक संघ की ओर से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वह पिछले कई दशकों से शिक्षक संघ का पर्याय बन चुके थे.

यह भी पढ़ें: Republic Day Parade 2021: राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर इंडिया गेट पर रिहर्सल करते दिखे सेना के जवान (Watch Video)

बता दें कि आज पुदुचेरी में बीजेपी विधायक और राज्य के पार्टी कोषाध्यक्ष केजी शंकर का भी निधन हो गया. उनकी आयु 72 वर्ष थी थी. हृदय गति रुकने से निधन हो गया.