Om Prakash Sharma Dies: शिक्षक नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य ओमप्रकाश शर्मा का 87 साल की उम्र में शनिवार को उनके मेरठ स्थित शास्त्रीनगर आवास पर निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई उनके प्रति शोक व्यक्त कर रहा हैं. उनके चाहने वाले लोग उनके निवास स्थान पहुंचकर उनकी आत्मा के शान्ति के लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शिक्षक नेता शर्मा के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी श्रद्धांजलि देते हुए दुख जताया हैं.
शिक्षक नेता शर्मा पर निधन पर सीएम योगी ने ट्वीट किया, उन्होने लिखा, शिक्षक नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री ओमप्रकाश शर्मा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, ॐ शांति. वहीं उनके निधन के बाद परिवार वालों की तरफ से जानकारी दी गई हैं कि उनका अंतिम संस्कार कल रविवार को मेरठ के सूरजकुंड श्मशान घाट पर किया जाएगा. यह भी पढ़े:मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में निधन, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया शोक
शिक्षक नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री ओमप्रकाश शर्मा जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2021
बता दें कि शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा ने 1970 में विधान परिषद का पहला चुनाव जीता था. इसके बाद उन्होंने स्नातक सीट पर लगातार आठ बार चुनाव जीते. शिक्षक नेता शर्मा 48 साल एमएलसी रहने के बाद 2020 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद भी शिक्षक हितों को लेकर हुंकार भरते रहे. शर्मा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के अध्यक्ष रहे और उन्होंने शिक्षक आंदोलन में प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम किया. जिसे उनके जाने के बाद भी शिक्षा से जुड़े लोग याद करेंगे.