Noida Film City: यूपी CM योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे से हलचल, उद्धव ठाकरे बोले- प्रतिस्पर्धा अच्छी बात लेकिन जबरन कारोबार ले जाने नहीं देंगे
सीएम उद्धव ठाकरे और सीएम योगी आदित्यनाथ ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबई:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुंबई दौरे से राजनीति में हड़कंप है. योगी आदित्यनाथ के आने के बाद सियासी गलियारें में फिर से गहमागहमी तेज हो गई है. योगी आदित्यनाथ इस दौरान मुंबई में बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे (Udhav Thackrey) का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य से कारोबार किसी को जबरन लेकर नहीं जाने दिया जाएगा. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने साफ कहा कि उन्हें किसी के तरक्की से कम्पटीशन होना जरूरी है. लेकिन धमकाकर, डरकार ले जाने नहीं देंगे. उद्धव ठाकरे ने यह बयान मंगलवार को इंडियन मर्चेंट ऑफ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स में एक चर्चा के दौरान कहा था.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सितंबर में नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने की एक महत्वाकांक्षी योजना का अनावरण किया था और फिल्म बिरादरी को फिल्म निर्माण के लिए राज्य में आने के लिए एक खुली पेशकश की थी. जिसे लेकर योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में से किसी एक प्राधिकरण में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए जमीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. लेकिन अब यह मामाल सियासी रंग लेने लगा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ और अभिनेता अक्षय कुमार की मुलाकत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, मैंने देखा कि योगी जी मुंबई में किसी 5 स्टार होटल में अक्षय कुमार के साथ बैठे हैं शायद अक्षय जी आम की टोकरी लेकर गए होंगे. मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से ले जाने की बात अगर करता है तो पहले योगी जी ये बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत है?

संजय राउत ने कहा:- 

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, मुख्यमंत्री योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फ़िल्म सिटी बनाने की बात कर रहे हैं, अच्छी बात है. लेकिन ये समझ लेना की 100 साल से मुंबई को मिला बॉलीवुड का दर्ज़ा खत्म हो जाएगा, लोग पूरी तरह से अन्य राज्यों में चले जाएंगे. बॉलीवुड के दर्जे को कोई खत्म नहीं कर सकता है.

नवाब मलिक ने कहा:- 

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बुधवार को देश के बड़े उद्योग घरानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान उद्योग घरानों के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश में निवेश के लिए उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों और नए निवेश पर चर्चा होगी. इस दौरान यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा करेंगे. कई फिल्मी हस्तियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकत होगी.