नई दिल्ली: संसद में आज मानसून सत्र का तीसरा दिन है. मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई होगी। इसी बीच मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर सामने आयी है. बताना चाहते है कि एनडीए में शामिल शिवसेना संसद में वोट नहीं करेगी ऐसा जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने दी है. संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का बहिष्कार करेगी. राउत ने कहा कि वोटिंग के दौरान शिवसेना सांसद गैरहाजिर रहेंगे.
इससे पहले खबरों आयी थी कि शिवसेना, बीजेपी के खिलाफ वोट करेगी। लेकिन संजय राउत के बयान के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया. गुरुवार को BJP अध्यक्ष अमित शाह ने उद्धव को फोन किया था. इसके बाद खबरें आईं थीं कि शिवसेना मोदी सरकार के समर्थन में वोट करेगी.
जानिए क्या कहता है सांसदों का गणित?
गौरतलब है कि 543 सांसदों वाली लोकसभा में इस वक्त 532 सांसद हैं. लोकसभा में फिलहाल 11 सीटें खाली हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 267 सीटों का है. फिलहाल भाजपा के 272 सांसदों के साथ सरकार के पक्ष में कुल 295 सांसद हैं.